सांकरा:अज्ञात लिंक को टच करते ही खाते से रुपये हुआ पार


सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत व्हादसअप पर अज्ञात लिंक को टच करते ही खाते से 49000 रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। यशवंत डडसेना ने पुलिस को बताया कि वह साकिन अंसुला थाना सांकरा जिला महासमुंद छ.ग. का निवासी है । ग्राम पंचायत सांकरा में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है कि 28/05/2024 को मोबाईल नं ********** के व्हादसअप नं पर अज्ञात मोबाईल नं ********** से एक लिंक आया था जिसे टच किया उसके बाद मोबाईल में दो बार 10000, 10000 तथा एक बार 29000 रूपये कटने का मैसेज आया तब पता चला कि सायबर फ्राड हो गया है जिसका दिनांक 29/05/2024 को सायबर शिकायत नंबर 1930 में सायबर फ्राड का शिकायत दर्ज कराया जिसका एक्नॉसलेजमेंट नंबर 3330********** है। मोबाईल नंबर ********** के धारक द्वारा सायबर फ्राड कर 49000 रूपये का ठगी किया है। पुलिस ने420-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















