महासमुंद :बैंक कमर्चारी को ट्रेक्टर ने मारी ठोकर



महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में पंकज तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बिश्रामपुर कोल माईन्स में नौकरी करता है , छोटा भाई आतुतोष तिवारी IDFC बैंक धमतरी में नौकरी करते है, जो दिनांक 12.02.2023 को बैंक के कार्य से महासमुन्द आये थे। बैंक का काम करके दिनांक 13.02.2023 के प्रात: 07.30 बजे अपने पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 15 CD 6893 से वापस धमतरी जा रहे थे, कांग्रेस चौक महासमुन्द के पास पहुंचे थे कि उसी समय विपरीत दिशा से ट्रेक्टर क्रमांक CG06E 8580 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये लाकर आतुतोष तिवारी को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई एवं भाई आतुतोष तिवारी को काफी चोट लगा है जिसका प्रारंभिक उपचार जिला अस्पताल महासमुन्द में हुआ रिफर करने पर घायल आतुतोष तिवारी का ईलाज वर्तमान में MMI नारायणा अस्पताल में चल रहा है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















