पिथौरा
पिथौरा :शादी में गये हैं कहने पर जान से मारने की धमकी



पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में सरोज प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम गिरना में अपने परिवार के साथ रहती है , गृहणी का कार्य करती है कक्षा 8वीं तक पढी लिखी है कि दिनांक 15.02.2023 को उनके पति किशोर प्रधान एवं ससुर प्यारेलाल प्रधान शादी में ग्राम जलकोट गये थे, वह एवं सास विशाखा बाई प्रधान घर पर थे कि करीबन शाम 06-07/00 बजे के आसपास ग्राम किशनपुर के खिरोद बारिक एवं निरंजन बरिहा घर के आंगन में आये और तुम्हारा पति किशोर प्रधान कहां है पुछे तो वह शादी में गये हैं कहकर बताई इतने में उनके साथ अश्लील गाली गलौज कर धक्का मुक्की कर जान सहित मारने की धमकी देकर भाग गये । पुलिस ने 294-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























