पिथौरा

क्रिकेट में धैर्य,सहनशीलता एवं तेज सोच की जरूरत होती है – विक्की

नंदकिशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल@पिथौरा। नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में यंग क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच के शुभारंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विक्की सलूजा ने टास करवाकर मैच का शुभारंभ किया
इस अवसर व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष गोपाल शर्मा,भाजपा नेता कुलदीप अग्रवाल,राजेश चौधरी,पत्रकार गौरव चंद्राकर,भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश सिन्हा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री जीवन टांडी,जिला मीडिया प्रभारी राजा खनूजा,मंडल अध्यक्ष अनूप टांडी,युवा नेता ओम निषाद,सुरेंद्र सिंह सलूजा,इंद्रजीत सिन्हा,कुलजीत अजमानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि पिथौरा नगर में पिछले कई वर्षों से लगातार क्रिकेट मैच हमेशा दर्शकों को देखने को मिलता है बड़े बड़े खेल के आयोजन पिथौरा शहर कराने में मशहूर है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विक्की सलूजा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा की क्रिकेट में कई प्रकार के मैच होते हैं जैसे टेस्ट मैच,वनडे और टी20 हर प्रकार का मैच अलग-अलग समय तक चलता है और उसमें अलग-अलग नियम होते हैं। मुझे क्रिकेट इसलिए पसंद है क्योंकि इसमें धैर्य,सहनशीलता और तेज सोच की जरूरत होती है।यह खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाता है बल्कि मानसिक विकास में भी मदद करता है।
अंत मे कहना चाहूँगा क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों को जोड़ता है और देश में एकता का संदेश देता है। इस मैदान में भविष्य में भी क्रिकेट का आयोजन होते रहना चाहिए क्योंकि यह हम सब के लिए सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक जुनून होना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की  क्रिकेट मैच लोगों को एक साथ लाते हैं और उनमें अपनेपन की भावना को बढ़ावा देते हैं। क्रिकेट के माध्यम से, छात्र सामूहिक प्रयास और दूसरों के प्रति सम्मान का मूल्य सीखते हैं। यह क्रिकेट को सिर्फ़ एक खेल से कहीं बढ़कर बनाता है
इस अवसर पर आयोजक अंजय सिन्हा,पोलेश मिश्रा,कोमल चौबे,रवि आरके,चिंटू सिन्हा,राहुल यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!