पिथौरा: पति ने की पत्नी की पिटाई जानिए मामला


पिथौरा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत पति ने की पत्नी की पिटाई जिस पर मामला दर्ज किया गया है।प्रियंका कोसरिया ने पुलिस को बताया कि वह निवासी लाखागढ पिथौरा है विगत 3 वर्ष पूर्व प्रेम संबंध में के चलते तेजस्वी कोसरिया पिता स्व. विरेन्द्र कोसरिया के साथ शादी कर रह रही है वर्तमान में एक पुत्री निमिषा कोसरिया 15 महीना साथ में ।गर्भ में 04 माह का बच्चा है शादी के उपरांत पति द्वारा आये दिन लगातार गाली गलौच व मारपीट कर मानसिक रूप से व शारीरिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है साथ साथ मायके पक्ष को भी तरह तरह के गाली गलौच कर मोबाईल माध्यम से बार बार फोन कर मानसिक रूप से प्रताडित कर दबाव बनाता रहा है 01.01.2026 को रात्रि 10.30 बजे के आसपास बिना मतलब के घर आकर पति ने अभद्र गाली गलौच करते हुए बेल्ट से लगातार वार करने लगा जिससे बाहरी व अंदरूनी चोट आये है बेल्ट के वार से बेल्ट टूटकर दो टुकडा हो गया पति गर्भ में पल रहे बच्चे को नष्ट करना व मारने के उद्देश्य से वार करते रहा कल रात को पति मोबाईल छीन लिया व कमरे में बंद कर दिया जिसके कारण कल दिवस को थाना आकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही कर सकी किसी तरह प्रयास कर फोन लेकर अपने मायके अपने परिवार को सूचना दिया तब जाके रिपोर्ट करना संभव हुआ अपने मायके से पैसे लाकर देने की बात पर लगातार दबाव बनाया जाता है विगत माह इस दबाव के चलते बडन गरिमा सोनवानी ने 1 लाख रूपया खाते में डाला जिसको उसने किसी के खाते में डाला उसके उपरांत भी पैसा मांगने के लिया दबाव बना रहा है लगातार अत्याचार करते हुए मारपीट कर गाली गलौच कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहता है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























