सांकरा: इस…. होटल के सामने खड़े यूवक को बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर जानिए मामला


सांकरा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे यूवक के पैर में चोट आई है।बलराम निषाद ने पुलिस को बताया कि वह साकिन बिजराभाठा थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग का निवासी है कक्षा सातवीं तक पढा है रोजी मजदूरी का काम करता है कि दिनांक 25.12.2025 को पिता गुणसागर निषाद गांव के मंगल सिंग सिदार के साथ संतअन्ना चौक सांकरा में नाश्तां करने आये थे और होटल के सामने खडे थे उसी मोटर सायकल क्रमांक CG04 CW 4675 का चालक अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पिता जी को ठोकर मारकर एक्सीेडेंट कर दिया एक्सीिडेंट करने से पिताजी के बांये पैर के घुटना के नीचे एवं दाहिने हाथ में चोट लगने से खून निकल रहा था जिसे डायल 112 के माध्यिम से प्राथमिक स्वा स्य्दू केद्र सांकरा में लाकर ईलाज कराये है बाद बेहत्तंर ईलाज के लिये रिफर करने पर ओम हॉस्पिटल सरायपाली में भर्ती कर ईलाज कराये है एक्सीकडेंट से पिता जी के बांये पैर के घुटना के नीचे टूट गया है घटना को गांव का मंगल सिंग सिदार देखा है पुलिस ने 125(a)-BNS, 125(b)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















