सांकरा : बाईक की ठोकर से युवक के पैर में लगी चोट

सांकरा. आरक्षी केन्द्र में मुकुंद पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नवागांव मे रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 27 अक्टूबर को शाम करीब 05.40 बजे करन पटेल ने मोबाईल के माध्य्म से सूचना दिया कि शासकीय अस्पताल सल्डीह के सामने मेन रोड में एक्सीडेंट हो गया है सूचना मिलने से वह और नीलाम्बर बगरती ग्राम सल्डीह जाकर देखे तो वहां पर बहुत भीड़भाड़ था दो मोटर सायकल नीचे गिरा हुआ था उनके लड़का चुड़ामणी पटेल के दोनो पैर में, दाहिना हाथ, बायें हाथ के कंधा के पास चोट एवं करन पटेल के सिर, दाहिना हाथ , कमर में दाहिने पैर में चोट आकर खुन निकल रहा था तब वह डायल 112 को कल किया 112 वाहन आने से दोनो को शासकीय अस्पताल बसना ले गये बाद प्राथमिक उपचार के रिफर करने से उनके लड़का चुड़ामणी पटेल को बालाजी अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती किये है । उन्हे पता चला कि उनके लड़का चुड़ामणी पटेल एवं करन पटेल मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GC 1739 मे बैठकर सल्डीह जा रहे थे मोटर सायकल को करन पटेल चलाते हुए जा रहा था पीछे उनका लड़का चुड़ामणी पटेल बैठा था ग्राम सल्डीह शासकीय अस्पताल के पास पहूंचे थे कि विपरीत दिशा
से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GP 3005 का चालक ने अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. 






















