तुमगांव: पुराने रंजिश को लेकर चाकू से किया हमला

तुमगांव। आरक्षी केंद्र अंतर्गत चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है।टिकेश्वर ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम जोबा थाना तुमगांव जिला महासमुन्द का निवासी है। दिनांक 08.01.2026 को मैं रात्रि करीब 09 बजे घर के बाहर बैठा था तभी गांव का ही राहुल साहू पिता पिताम्बर साहू अचानक मोटर सायकल से आया और पुरानी रंजिश की बात को लेकर अश्लील गाली गलौच कर चाकू से जानलेवा वार करने लगा अपने आप को बचाने का प्रयास किया फिर भी राहुल साहू द्वारा चाकू से वार करने पर 03 जगह चोंटे आई है। राहुल साहू वहां से वार करने के बाद तुरंत मोटर सायकल से भाग गया। ईलाज हेतु तुमगांव अस्पताल आने पर वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल महासमुंद रिफर कर दिया जिससे जिला अस्पताल महासमुन्द में ईलाज कराने हेतु भर्ती रहा, पुलिस ने
117(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























