सांकरा: दशगात्र कार्यक्रम में गये यूवक की बाईक हुआ पार

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। देवनारायण साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम भुरका थाना व जिला महासमुंद का निवासी है कक्षा 08 वी तक पढा है, खेती किसानी का काम करता है। कि दिनांक 30/10/2025 को रिस्तेदार ग्राम लचकेरा में दशगात्र कार्यक्रम होने से स्वयं अपने लडके के नाम से रजिस्ट्र र मोटर सायकल क्र0 CG 06 GH 1957 ड्रीम युगा 110 से अपने पत्नि हेमाबाई साहू के साथ जा रहे थे, सुबह करीब 11/30 बजे ग्राम लाफिनकला और लचकेरा के बीच नदी है वहा पर पहुचे तो नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने से मोटर सायकल को नदी किनारे लांक कर खडा किया और दोनो पैदल नदी पार कर दशगात्र कार्यक्रम में लचकेरा चले गये। दशगात्र कार्यक्रम से वापस करीब शाम 04 बजे आये तो देखा की जहा पर मोटर सायकल खडी किया था वहा पर मोटर सायकल नहीं था, आसपास एवं लाफिनकला के लोगो से पुछताछ किया कोई पता नहीं चला, पुरानी इस्तेपमाली मोटर सायकल क्र0 CG 06 GH 1957 ड्रीम युगा 110 कीमती 10000 रूपये को कोई अज्ञात व्यकक्ति चोरी कर ले गया है पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















