सांकरा
सांकरा: मंदिर के सामने खड़ा बाईक ले उड़े चोर

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।झुमुक सिंह नेताम ने पुलिस को बताया कि वह साकिन सांकरा थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है। कि 17.05.2025 के शाम 17/30 बजे खान किराना दुकान सांकरा किराना सामान लेने आया था अपने सुपर स्पेदलेंडर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GR 0138 को विरेन्द्रा नगर बजरंग बली मंदिर के सामने खड़ा किया था किराना सामान खरिद कर वापस आया तो देखा कि गाड़ी जहां खड़े किया था वहां पर नहीं था आसपास तलाश किया कोई जानकारी नहीं मिला गाड़ी फाईनेंस में होने से पेपर लेकर दिनांक को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट करने आया जिसका इंजन नंम्बंर JA06EHJ9G18096 व चेचिस नम्बार MBLJAR162J9G17487 है । पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1






















