सांकरा: मेरे खीलाफ गांव में मिटिंग बुलाने गई है कहते महिला की पिटाई जानिए मामला

सांकरा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत हाथ मुक्का डंडे से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।सोनामोती निषाद ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम लालमाटी की निवासी हैं । पढी लिखी नही है । गृहणी एवं रोजी मजदुरी का काम करती है । दिनांक 04.01.2026 को ग्राम लालमाटी का कौशल पटेल पति जेठु राम निषाद के साथ पुरानी बात को लेकर गाली गलौच व मारपीट किया था । इसी संबंध में मिटिंग करवाने हेतु ग्राम सरपंच के पास गई थी । ग्राम सरपंच से मिलकर वापस अपने घर आ रही थी तो घर के पास में कौशल पटेल रोककर बोला कि मेरे खीलाफ गांव में मिटिंग बुलाने गई है बोलकर अशलील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा अपने हाथ में रखे डंडा से मारपीट करने से दांये हाथ की कोहनी , पैर , कमर में चोट आया है । घटना को पति जेठु राम निषाद देखे व सुने है । तथा बीच बचाव किए है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।




















