सरायपाली: आज जान से मार दूगां कहकर बांस के डंडे से सिर पर किया वार

सरायपाली। आरक्षी केंद्र अंतर्गत जबरन गाली गलौज कर बांस के डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है।नोवीचंद सिदार ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम काकेनचुवों थाना सरायपाली जिला महासमुन्द छ०ग० की निवासी हैं दिनांक 03/01/2026 के रात करीब 10:00 बजे स्वयं व गांव के सुरीतलाल सिदार, माखनलाल सिदार, देवकुमार सिदार व होरीलाल सिदार निलाम्बर दिवान के घर के बाहर परछी में बैठकर आपस में बात चित कर रहे थे उसी समय चाचा मुरलीप्रसाद दिवान पिता चैतराम दिवान उम्र 45 वर्ष आया और जबरन अश्लील गाली गलौच कर आज जान से मार दूगां कहकर अपने हाथ में रखे बांस के डण्डे से सिर में मार दिया जिससे सिर में चोट लगकर खून निकला है। साथ बैठे सुरीतलाल सिदार, माखनलाल सिदार, देवकुमार सिदार व होरीलाल सिदार घटना को देखे सुने बिच बचाव किये है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























