सरायपाली: निःसंतान दंपतियों के लिए खुशखबरी, ओम हॉस्पिटल में 15 जनवरी को लगेगा ‘निःशुल्क निसंतानता परामर्श शिविर’

सरायपाली: क्षेत्र के उन दंपतियों के लिए राहत भरी खबर है जो संतान सुख से वंचित हैं या फर्टिलिटी (प्रजनन) से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सरायपाली स्थित ओम हॉस्पिटल (Om Hospital) द्वारा Oasis IVF & Fertility के सहयोग से एक भव्य ‘निःशुल्क निसंतानता परामर्श शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है।
कब और कहाँ होगा आयोजन?
- दिनांक: 15 जनवरी (गुरुवार)
- समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
- स्थान: ओम हॉस्पिटल, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छ.ग.)
विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श
इस शिविर में फर्टिलिटी के क्षेत्र में प्रसिद्ध विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे और मरीजों की जांच कर उन्हें उचित सलाह देंगी। इस शिविर में रजिस्ट्रेशन और परामर्श पूरी तरह निःशुल्क है।
विशेषज्ञों का विवरण:
- डॉ. प्रतिभा तिवारी (MBBS, MS-OBG, Consultant Fertility Specialist)
- डॉ. दीपिका अग्रवाल (MBBS, DNB, OBS & GYN)
किन समस्याओं का मिलेगा समाधान?
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इस शिविर में निम्नलिखित समस्याओं से जूझ रहे मरीज लाभ उठा सकते हैं:
- अनियमित पीरियड्स (Irregular Periods)
- पीसीओडी (PCOD/Polycystic Ovarian Disease)
- अंडों में खराबी (Poor Egg Quality)
- ट्यूब में रुकावट (Tubal Blockage)
- गर्भाशय में रसोली (Fibroids) या झिल्ली (Polyp)
- बार-बार गर्भपात होना (Miscarriage)
- एन्डोमेट्रियोसिस व अन्य संबंधित समस्याएं।
उल्लेखनीय है कि Oasis IVF & Fertility अपनी पारदर्शी और एथिकल प्रैक्टिस के लिए जाना जाता है और उनके नाम 1,15,000 से अधिक सफल जन्म (Babies Born) का रिकॉर्ड है।
संपर्क और रजिस्ट्रेशन
शिविर में भाग लेने के लिए या अग्रिम रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:


























