बसना
बसना: सब्जी खरीदने गया यूवक बाईक हो गया पार जानिए मामला

बसना। आरक्षी केंद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है ।पद्मलोचन पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम जमड़ी में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 10/101/2026 के शाम करीबन 04/30 बजे अपने साथी विद्याधर पटेल के साथ अपने मोटर सायकल HF Deluxe क्रमांक CG06GQ4595 में बसना बाजार आया था अपने मोटर सायकल को सगुन वस्त्रालय के के बगल में खड़ाकर सब्जी खरीदने बाजार चला गया था करीबन आधा घण्टा बाद वापस आया तो देखा मोटर सायकल वहां पर नही था तब आस पास पता किया मोटर सायकल का कहीं पता नही चला किसी अज्ञात चोर ने मेरे मोटर सायकल HF Deluxe क्रमांक CG06GQ4595 किमती करीबन 40000 रूपया को चोरी कर ले गया है पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।।
AD#1
























