बसना: गाली गलौज फिर लोहे के राड़ से पिटाई मामला दर्ज

बसना। आरक्षी केंद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का लोहे के राड़ से मारपीट का मामला सामने आया है।खेमलाल साव ने पुलिस को बताया कि वह उपरोक्त पते में रहता है कक्षा 06 वीं तक पढाई किया है खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 12.01.2026 को शाम लगभग 06.30 बजे स्वंय और पुत्र सुनील साव घर के सामने रोड किनारे टहल रहे थे कि उसी समय ओमप्रकाश राणा अपने मोटर सायकल में जयप्रकाश राणा को पीछे बैठाकर तेज गति से चलाते हुये आये पुत्र एवं मना करने पर मोटर सायकल को रोककर तुम लोग कौन होते हो मना करने वाले कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर दोनों एक राय होकर हाथ मुक्के से मारपीट किये एवं ओप्रकाश राणा ने लोहे के राड से व जयप्रकाश राणा ने डण्डा से मारे जिससे सिर में चोट लगकर खुन निकलने लगा एवं जाते जाते तुम लोगों को जान से मार देंगे कहकर धमकी दिये हैं। घटना को पुत्र सुनील साव एवं हरि केंवट, लक्ष्मण यादव देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























