खेल-खेल में सिखाएं मतदान के गुर.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़फुलझर की एनएसएस इकाई जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में गुलाबी ग्राम नानक सागर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए। सर्वप्रथम एनएसएस के छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण ने भाग लिया।
मतदाता जागरूकता के विभिन्न नारों एवं जागरूकता पोस्टरों के साथ गांव भ्रमण किया गया। गांव के मध्य में बना मंच पर मतदाता जागरूकता के कई खेल गए। जिसमें सांप सीढ़ी भूलभुलैया आदि खेल खेले गए ,बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बुजुर्गों ने इसमें भाग लिया। सांप सीढ़ी के खेल में श्रीमती मंजरी प्रधान विजेता रही। सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से ग्रामीणों ने जाना कि मतदान केंद्र ईपीक कार्ड लेकर जाना चाहिए। मोबाइल कैमरा लेकर जाना नहीं चाहिए। और बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां खेल के माध्यम से सीखा। सभा को संबोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य श्री बी.एस सिदार ने कहा मतदान एक पवित्र कार्य है सबको मतदान करना चाहिए और ग्रामीणों से वादा लिया कि वह शत प्रतिशत मतदान करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार भोई ने खेल में संयोजक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार साहू ने फार्म 6 , फार्म 8 आदि दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी।