लाखों रुपयों का कर रहे थे संदिग्ध परिवहन, आये पुलिस की गिरफ्त में.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/महासमुंद- महासमुंद पुलिस अधीक्षक के सतत निर्देशन पर आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर संदिग्ध वाहनों आदि का सघन चेकिंग करायी जा रही है । चेंकिग एवं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 30-08-2018 को वाहन क्रमांक ओडी-03 सी-1351 मारूति सूजुकी में कुल 24 लाख रूपये लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल द्वारा संदिग्ध रूप से परिवहन करते हुए पकडे गये, जिनसे उक्त रकम के बारे में वैधानिक जानकारी मांगे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। उक्त रकम की तस्दीक व कार्यवाही के संबंध में थाना प्रभारी पिथौरा द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । इसके पूर्व दिनांक 18-08-2018 को वाहन चेंकिंग के दौरान थाना तेन्दूूकोना क्षेत्र में एक ट्राईगो कार में कुल 46 लाख रूपये परिवहन करते हुए पकडा गया था तथा दिनांक 28-08-2018 को भी थाना सिंघोडा पुलिस द्वारा कुल 87 लाख 50 हजार रूपये संदिग्ध परिस्थिति में पकडे जाने पर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया है । प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सूचना दी गई है ।