रायपुर

शासकीय महाविद्यालय सिलौटी के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का ग्राम कोर्रा में सात दिवसीय शिविर का आयोजन

काकाखबरीलाल@रायपुर। बाबू पंढरी राव कृदत्त शासकीय महाविद्यालय सिलौटी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत कोर्रा, जिला धमतरी में प्रथम सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ दिनांक 18.11.2024 को किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर का थीम “डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीमदेव साहू, अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति तथा विशिष्ट अतिथि चोवाराम साहू, सरपंच ग्राम पंचायत कोर्रा रहे, वहीं इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि रोशन लाल साहू, डॉ. जगदीश्वर शर्मा, तामेश्वर साहू, जोहत राम साहू, एवं समाजसेवी दुलार सिन्हा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षिका डॉ. भावना कमाने द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने समस्त अतिथियों को पुष्प कुछ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीमदेव साहू ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर, समस्याओं को जानने एवं उन समस्याओं के सार्थक समाधान की प्रेरणा देता है। इसीलिए स्वयंसेवक युवा शक्ति का वास्तविक अर्थ समझे तथा समाज एवं राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन हेतु प्रयत्न करें। कार्यक्रम के विशेष अतिथि जोहत राम साहू ने स्वयंसेवकों को शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग करने का आह्नान किया, वहीं विशेष अतिथि दुलार सिन्हा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन युवा स्वयंसेवक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सामुदायिक सेवा कर राष्ट्र की सेवा करने का विकल्प चुना है, उनका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है जो वास्तव में देश के विकास को गति प्रदान करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. भावना कमाने ने अपने उद्बोधन में छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर को सफल बनाने तथा शिविर के अनुशासन को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हितेश कुमार नेताम ने शिविर के आगामी दिनों की कार्ययोजना से परिचित कराते हुए जानकारी दी की शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत जैविक खाद एवं फसल चक्र, भारत के विकास में युवाओं का योगदान, भारतीय न्याय पालिका, स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर व्याख्यान सुनने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही शिविर में विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत पशु चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अश्वनी कुमार ध्रुव ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से परिचित कराया तथा उपस्थित मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ. शिवेन्द्र बहादुर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक भरत लाल यादव, ओमप्रकाश साहू, भावना दीवान, त्रिभुवन साहू, राकेश कुमार कौशिक, डॉ. दानेश्वर कुमार वर्मा, डॉ. संदीप कुमार साहू, पवन कुमार साकेत एवं बी. पद्मराज क्यूट तथा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों की गरिमामय उपस्थिति रही।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!