सांकरा
सांकरा:पुराने रंजिश के बात को लेकर पत्थर से मारपीट


सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पुराने रंजिश के बात को लेकर पत्थर से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। नीलमणी साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बगारदरहा का रहने वाला है । कक्षा 09 वी तक पढाई किया है । खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 18-04-2025 के प्रात: करीबन 09/15 बजे भागबतीया साहू के साथ उसके घर सामने रोड पर आपस में बातचीत कर रहे थे उसी समय गांव के सुरेन्द्र साहू आकर पुरानी रंजीश की बात को लेकर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने लगा तथा वहां पर पड़े पत्थ्र से मारने पर सीर में चोट लगा एवं खुन निकल रहा है। घटना को भागबतीया साहू देखा है और बीच बचाव किया है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1






















