पटेवा
पटेवा: तुम्हे 500 सौ रूपया दिया हू वापस नही दे रहा है, कहकर पिटाई जानिए मामला

पटेवा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का ईट के टुकड़े से मारपीट का मामला सामने आया है।अंजोर विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नवागांव थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है रोजी मजदुरी का काम करता है । कक्षा 2री तक पढा लिखा है ,दिनांक 13.01.2026 के दोपहर करीबन 1.30 बजे अपने घर के सामने काम कर रहा था, तभी गांव के महेश खडिया आया और तुम्हे 500 सौ रूपया दिया हू वापस नही दे रहा है, कहकर गंदी-गंदी गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का व ईट के टुकडा से मारपीट किया है । मारपीट करने से बांये आंख के बाजु में चोट आकर खून निकल रहा है व बांया कन्धा व सीना में दर्द हो रहा है । घटना को पडोस के मोखेराम ध्रुव व उनकी पत्नि देखे सुने और बीच-बचाव किये है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1






















