पटेवा
पटेवा:किराना दुकान में चोरों ने बोला धावा ले उड़े नगदी रकम सहित सामान

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत किराना दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। अरविन्द दीवान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खट्टा थाना पटेवा तहसील व जिला महासमुंद (छ.ग.) का मूल निवासी है । दिनांक 24.10.2025 के रात्रि करीबन 07.30 बजे अपने अरविन्द किराना दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया था, दिनांक 25.10.2025 के सुबह करीबन 06.00 बजे अपना दुकान जाकर देखा तो दुकान का लगा ताला टुटा हुआ था, दुकान अंदर जाकर देखा तो दुकान के गल्ले में रखा 20,000/- रूपये नगदी रकम एवं कुछ किराना सामानो को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । जिसका दिनांक 26.10.2025 तक पता तलाश करते रहा कोई पता नही चला है । पुलिस ने 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1






















