सांकरा

सांकरा: 60 बोरी धान जप्त

सांकरा (काकाखबरीलाल).पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को ओडिसा राज्य की ओर से अवैध धान परिवहन करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0 अधिकारी (पु) पिथौरा श्री प्रेम साहू के निर्देशन में दिनांक 05/12/2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि  ओडिसा से छत्तीसगढ़ की और एक पीकप वाहन क्रमांक CG 06 GX 3676 आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के ओडिसा बार्डर ग्राम लारीपुर रवाना हुआ था कि ओडिसा की ओर से आ रही महिन्द्रा बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक  CG 06 GX 3676  में 60 बोरी धान अवैध रूप से छ०ग० की ओर लाते हुए मिला जिसे रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना प्रमोद पिता ईश्वर प्रशाद अग्रवाल उम्र 35 वर्ष साकिन बोईरलामी थाना तेंदुकोन्हा जिला महासमुंद (छ0ग0)  बताया। उक्त वाहन को चेक करने पर ट्राली के पीछे नीले रंग के तालपतरी को हटवाकर देखने पर 60 नग प्लास्टिक बोरी में भरी हुई धान प्रत्येक बोरी में करीबन 40-40 किलो कुल 24 क्विंटल, प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य कीमती 2183/- रूपये जुमला 52392 रूपये को परिवहन करते मिला जिसे अवैध धान परिवहन व बिक्री करने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात नहीं होना लेख करने पर परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग के महिन्द्रा बोलेरो वाहन क्रमांक CG 06 GX 3676 कीमती 4,00,000/- रूपये कुल जुमला  452392 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया l

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक गोपाल धुर्वे एवं सायबर प्रभारी नशीमुद्दीन खान, प्रधानआरक्षक त्रिपाल सिदार,आरक्षक तोमलाल साहू, रमाकांत साहू,संदीप भोई, जितेंन्द्र बाघ एवं थाना सांकरा स्टाफ  का योगदान रहा ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!