सरायपाली:नेवता भोज का आयोजन किया गया

प्रधानमंत्री शक्ति पोषण योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी.सी.पटेल,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी.एन. दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक देवानंद नायक के मार्गदर्शन में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में नेवता भोज का आयोजन किया गया।
सविता पटेल शिक्षक शास. उच्च प्राथमिक शाला पाटसेंद्री ने अपने बेटे हिमांश पटेल के चौथे जन्मदिन के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पाटसेंद्री के बच्चों को नेवता भोज दिया गया। इस नेवता भोज में पुड़ी,सब्जी,केला चॉकलेट दिया गया, साथ ही हिमांश पटेल द्वारा सभी बच्चों को एक-एक पेन प्रदान किया। सविता पटेल के पुत्र हिमांश पटेल जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्कूल के प्रधान पाठक श्री चंद्रभानु पटेल द्वारा शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।

























