बागबाहरा: यहां….कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते बाईक को मारी ठोकर

बागबाहरा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीाडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।दयाराम साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम जामगांव थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है ,दिनांक 31/07/2025 को सुबह करीबन 08/00 बजे लड़का देवेन्द्र कुमार साहू गांव के अपने साथी अजय ठाकुर ,विष्णू ठाकुर के साथ विष्णू ठाकुर के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HC 5887 से धान मंडी बागबाहरा काम करने जा रहे थे ,कि करीबन 08/30 बजे गांव भोज केंवट का लड़का मुझे फोन कर बताया कि तुम्हारा लड़का देवेन्द्र कुमार साहू का मोटर सायकल को जुनवानी मोड के पहले कार क्रमांक CG 04 NC 0665 के चालक द्वारा अपने कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है। तब सुचना पाकर घटना स्थल जाकर देखा लड़का देवेन्द्र साहू के दोनो हाथ के पंजा, पैर एवं सिर के पीछे हिस्से में चोंट लगने से बेहोश पड़ा था और उनके साथी अजय ठाकुर के बांये पैर ,सिर एवं हाथ में तथा विष्णु ठाकुर के दोनो पैर एवं माथे में गंभीर चोंट आने से डायल 112 वाहन से ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल बागबाहरा लाये ,प्राथमिक उपचार के बाद रिफर करने पर अपने लड़का को जिला अस्पताल महामसुंद में भर्ती किया बाद स्वास्थ ठीक नही होने से नवकार अस्पताल रायपुर में भर्ती कर ईलाज कराया । लड़का देवेन्द्र साहू एवं उनके साथी अजय ठाकुर ,विष्णू ठाकुर को मारूती बोलेवो कार क्र CG 04 NC 0665का चालक के चालक द्वारा एक्सीडेंट करने से चोंटे आयी है। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















