बागबाहरा

बागबाहरा:ट्रक  चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए  ट्रेक्टर ट्राली को मारी ठोकर

बागबाहरा। आरक्षी केद्र अंतर्गत ट्रक  चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए  ट्रेक्टर ट्राली को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। ओमनाथ सिद्ध ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं10 बर्जनसर थाना डूंगरगढ जिला बीकानेर राजस्थान का रहने वाला है। कक्षा 12वी तक पढा लिखा है । विगत 03 वर्ष से ग्राम ओंकारबंद थाना खल्लारी जिला महासमुंद छ0ग0 के राजेश अग्रवाल के कृषि फार्म को किराये में लेकर खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 18/11/2025 को सुबह 10.00 बजे अपनी मेशी 1035 DI ट्रेक्टर क्रमांक CG 08 P 4516 तथा ट्राली को लेकर सुखराम सिध्द पिता भीमनाथ सिध्द उम्र 16 वर्ष ,शंकर सिध्द पिता भेखनाथ सिध्द उम्र 24 वर्ष तथा रामनिवास सिध्द पिता त्रिलोक नाथ सिध्द उम्र 21 वर्ष के साथ ग्राम छोटे खेमड़ा बांस लाने गये थे ,दोपहर करीब 01/00 बजे छोटे खेमड़ा पहूंचे वहीं अपनी ट्रेक्टर के ट्राली में लोड करके अपने कृषि फार्म में जा रहे थे जैसे ही  रात्रि करीबन 09/30 बजे आरएन राईम के सामने एनएच 353 बागबाहरा पहूंचे उसी समय पीछे से आ रही  एक ट्रक का चालक अपनी ट्रक को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ट्रेक्टर ट्राली को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया , जिससे  ट्रेक्टर में बैठे सुखराम सिध्द को चेहरे में एवं हाथ में ,शंकर सिध्द को कमर में तथा रामनिवास सिध्द को दाहिना हाथ में चोंटे आयी है और  बांस बिखर कर रोड में फैल गया था तब अपनी गाड़ी से ऊतर कर ट्रक का नंबर देखा जिसका नंबर CG 04 MN 6677 था ,कुछ देर बाद डायल 112 गाड़ी आयी जो घायलो को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल बागबाहरा लेकर गयी है जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार बाद रिफर करने पर इन तीनो घायलो को लक्ष्मी अस्पताल आरंग में भर्ती किया   पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!