बागबाहरा: गबौद मोड पर बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मारी ठोकर

बागबाहरा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।उषा टंडन ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम दाबपाली थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद छ.ग. की रहने वाली है ,LIC एंजेट का काम करती है पिताजी मेहतरू टंडन दिनांक 17/07/2025 को सुबह करीब 07/00 बजे अपने गांव के खेत को देखने के लिए घर से अपनी मो0सा0 क्र CG 06 GM 1898 से निकले थे , करीबन 10/00 बजे अपने काम LIC के संबंध में घर से निकलने वाली थी कि गांव के गुरूजी शंकर लाल दीवान का फोन आया कि आपके पिताजी का एक्सीडेंट गबौद मोड ग्राम सिर्री बागबाहरा में हो गया है ,आपके पिताजी घायल है ,तब अपनी स्कुटी से गबौद मोड ग्राम सिर्री पहूंची देखी कि गबौद मोड ग्राम सिर्री में नही थे ,तब गुरूजी को फोन लगाई गुरूजी बोले कि तुम्हारे पिताजी को प्राथमिक ईलाज के लिए बागबाहरा अस्पताल लेकर आया हूं ,तब बागबाहरा सरकारी अस्पताल पहूंची देखी कि पिताजी बेहोश थे ,पिताजी के सिर एवं पैर तथा शरीर के अन्य भागो खुन निकल रहा था। बागबाहरा अस्पताल के डाक्टर द्वारा पिताजी को रिफर करने के बाद अपने पिताजी का ईलाज कराने सोहम अस्पताल महासमुंद लेकर गयी ,वहां पिताजी 19/07/2025 तक भर्ती होकर ईलाज करवाये वहां से डाक्टर द्वारा रिफर करने पर सुर्यस अस्पताल गुढयारी कोटा रायपुर में ले जाकर दिनांक 09/08/2025 तक ईलाज करवाये उसके बाद डाक्टर द्वारा रिफर करने पर फिर अपने पिताजी को आरएलसी अस्पताल महासमुंद में भर्ती की। दिनांक 19/08/2025 तक आरएलसी अस्पताल महासमुंद में अपने पिताजी का ईलाज करवायी उसके बाद मैं अपने पिताजी को महानदी अस्पताल में भर्ती कराकर करवायी । पिताजी को अस्पताल से डिस्चार्ज करने पर शंकर लाल गुरूजी से मिली तब गुरूजी बताये कि दिनांक 17/07/2025 को स्कुल जाते समय मो0सा0 क्र CG 06 HC 5469 के चालक द्वारा अपनी मो0सा0 को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट किया गया है जिससे तुम्हारे पिताजी घायल हुये है। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















