महासमुंद: अज्ञात बोलेरो वाहन के ठोकर से स्कुटी सवार लोगों को आई चोट

महासमुंद। आरक्षी केंद्र अंतर्गत अज्ञात बोलेरो वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कुटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।गोपीनाथ पुष्टी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 01 ग्राम लक्ष्मीूपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद का रहने वाला है कक्षा 05वीं तक पढाई किया है, बर्तन रिपेयरिंग मजदूरी का काम करता है, कि दिनांक 24/12/2025 को स्वयं और मां लक्ष्मी पुष्टी के साथ निजी काम से अपने स्कूटी क्र0 CG06HD2040 से पिथौरा से रायपुर जा रहे थे कि दोपहर करीबन 02:00 बजे NH53 ग्राम घोडारी जाने का मार्ग के पास पहुचे थे कि उसी समय रायपुर तरफ से रॉग साईड से आर रही अज्ञात बोलेरो वाहन का चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर कर सामने से ठोकर मारकर एक्सीाडेंट कर वहा से भाग गया, एक्सी डेंट से स्वयं एवं मां स्कूटी सहित रोड पर गिर गये एक्सीरडेंट से दाहिने हाथ की कलाई तथा मां लक्ष्मी पुष्टी का दाहिना पैर, सिर में चोट आयी है बाद डायल 112 वाहन द्वारा स्वयं तथा मां को जिला अस्पसताल महासमुंद में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया पुलिस ने 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























