महासुमंद
महासमुंद:गाली गलौज कर धमकी मामला दर्ज

महासमुंद । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।सुधीर बंजारे ने पुलिस को बताया कि वह सरपंच प्रतिनिधि ग्राम घोडारी थाना महासमुंद तह0 व जिला महासमुंद का रहने वाला है । ग्राम पंचायत भवन घोडारी मे कार्य हेतु बैठे थे उसी दौरान ग्राम घोडारी के खेमराज जांगडे पिता स्व0 श्री श्याम रतन जांगडे द्वारा पंचायत भवन मे आकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया पंचायत भवन के टेबल को उठापटक किया, सरकारी दस्ताावेज को छिना झपटी किया, सरकारी कार्य में व्यवधान किया एवं सचिव के साथ गाली गलौच किया पुलिस ने 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























