बसना

बसना:रक्षाबंधन पर गढ़पटनी में लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

बसना। शासकीय प्राथमिक शाला गढ़पटनी में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पाँचवीं की छात्रा प्राची कैवर्त ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार ने इस सफलता पर प्राची को बधाई देते हुए सम्मानित किया।

प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक श्री सरविन्द सिदार जी ने विजेता छात्रा प्राची कैवर्त को पुरस्कार प्रदान किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता के साथ-साथ आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को बढ़ाती हैं।

कार्यक्रम में शिक्षक लागन नाग, श्रीमती खीरवंती  भोई सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चे उपस्थित थे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया और रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व के महत्व को समझा।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भाई-बहन के अटूट प्रेम और भारतीय संस्कृति की गरिमा को रेखांकित किया। प्रधान पाठक श्री सिदार ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने संस्कारों और परंपराओं को जीवंत बनाए रखना चाहिए।

इस प्रकार यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई और विद्यालय में उल्लास एवं उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!