तुमगांव:दुकान में चोरों ने बोला धावा ले उडे़ नगदी रकम

तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में चोरी का मामला सामने आया है। खिलावन ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम गढसिवनी का निवासी है किराना दुकान चलाता है कि दिनांक 14.08.2025 को दुकान धंधा करके रात्रि करीबन 09.30 बजे दुकान बंद करके ताला लगाकर घर में परिवार के साथ खाना खाकर सोये हुये थे कि दिनांक 15.08.2025 के रात्रि करीब 01 बजे माता पिता जगकर फोन लगाकर बताये कि हमारे घर के दरवाजा को बाहर से कोई बंद कर दिया है हम कमरे में बंद है व किराना दुकान के दरवाजा में लगे ताला को कोई अज्ञात व्यक्ति काट रहा है की बात सुनकर मैं स्वयं अपने पत्नी के साथ बाहर निकला और पिताजी के बंद दरवाजा के संकल को खोला माता पिता बाहर निकले तब देखे कि दुकान के दरवाजा का कुंडा कटा हुआ था घर के आंगन से बाहर निकलने का दरवाजा खुला हुआ था कि बाहर निकलकर आसपास देखा तो कोई व्यक्ति नही दिखा। वापस आकर किराना दुकान अंदर जाकर देखा तो मेरे सीसीटीव्ही कैमरा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कपड़ा से ढक दिया था व एक सीसीटीव्ही कैमरा खुला था जिसमें घटना समय का रिकार्डिंग लोड है रात्रि लाईट बंद होने से पीछे कैमरा को नही देख पाया सुबह सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया तो अपराधी नकाब लगाकर दुकान के अंदर प्रवेश किया और दराज में रखे चिल्हर सिक्का करीब 1000 रूपये का जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























