महासुमंद
महासमुंद: गाली गलौज कर पत्थर के टुकड़े से सिर पर वार


महासमुंद। आरक्षी केंद्र अंतर्गत गाली गलौज कर पत्थर के टुकड़े से सिर पर मारपीट करने का मामला सामने आया है।लीलाधर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 01 स्कुल पारा खरोरा का रहने वाला है कक्षा 05 वीं तक पढाई किया है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 02.01.2026 को शाम 07.00 बजे के आसपास गांव के मोहन किराना दुकान में समान लेने के लिये जा रहा था कि ग्राम पंचायत के पास पहूंचा था कि गांव का चंद्रशेखर जांगडे ऊर्फ गोंदलू जिसको जानता पहचानता है गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर पास में पडे पत्थर के टूकडे से सिर के पीछे भाग में मारा है जिससे सिर में चोट लगकर खून निकला है घटना को पवन चंद्राकर, खिलेंद्र चंद्राकर देखा सुना व बीच बचाव किया है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
AD#1























