महासमुंद: सब्जी बेचने गया यूवक की बाईक हो गया पार


महासमुंद। आरक्षी केंद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।नोहर राम निषाद ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बोरिद थाना फिगेश्वर जिला गरियाबंद का निवासी हू कक्षा 12 वी तक पढा है, खेती किसानी सब्जी खेती का काम करता है। दिनांक 23/12/2025 को अपने टीव्हीएस एक्सल 100 क्र0 CG 04 QH 3544 से अपने घर बोरिद से सब्जी भांजी लोड कर बेचने के लिए सब्जी मण्डी महासमुंद आया था, सब्जीे मण्डी महासमुंद उत्तम सब्जी दुकान के सामने सुबह करीब 09/00 बजे मै अपनी वाहन को खडी कर उत्तम सब्जी दुकान मे सब्जी बेचकर करीब आधा घंटा बाद जहा पर अपनी वाहन खडी किया था वहा पर गया तो देखा की टीव्हीएस एक्सल मोटर सायकल नहीं था, आसपास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला, पुरानी इस्तेमाली टीव्हीएस एक्सल 100 क्र0 CG 04 QH 3544 इंजन नम्बर BP2BS2610097 चेचिस नम्बर MD621BP2XS3B08521 कीमती 10000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















