तुमगांव: कार्यक्रम कराते हो कहकर पिटाई


तुमगांव । आरक्षी केंद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का डंडे राड से मारपीट का मामला सामने आया है।गौतम ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम तेन्दवाही में रहता है, गैस वाहन चलाने का काम करता है । दिनांक 24.12.2025 को गांव मे गुरूघांसीदास जयंती कार्यक्रम था जिसमें सतनामी समाज की ओर से कार्यक्रम में कोई समस्या ना आये करके देखरख कर रहे थे । सुबह कार्यक्रम खतम होने के बाद दिनांक 25.12.25 को सुबह 06.30 बजे अपने घर जा रहा था कि सतनामी पारा नीम चौक के पास पहुंचा था कि शत्रुघन कोसले, चम्मन कोसले, विजय कोसले, भारत कोसले अपने अन्य साथीयों के साथ एक राय होकर गाली गलौज कर कार्यक्रम कराते हो कहकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हांथ मुक्का एवं राड, डंडा से मारपीट किये हैं । मारपीट को देखकर बीच बचाव करने आये उमेश मारकंडे, राजा मारकंडे, राहुल टण्डन एवं अन्य लोगों को भी गाली गलौच कर मारपीट किये हैं । मारपीट से सिर, पैर, दाहिना आंख के पास, कंधा में तथा साथी उमेश मारकंडे को सिर, छाती एवं शरीर में चोंटे आई है तथा अन्य लोग जो झगडा को छुडा कर बीच बचाव कर रहे थे उनको भी चोंट खरोच आई है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















