महासमुंद: पेट्रोल पंप में गाली गलौज कर पिटाई जानिए मामला


महासमुंद। आरक्षी केंद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है।युवराज ने पुलिस को बताया कि वह हाउस नं0 सी-11 मितान विहार दलदल सीवनी थाना मोवा जिला रायपुर में निवासी हैं, स्नातक तक की पढाई किया है, वर्तमान में ग्राम शेर में सनराईस पेट्रोल पम्पद का संचालक है कि दिनांक 01/01/2026 को शाम 16:00 बजे के करीबन जितेन्द्र कुमार एवं देवराज नायक निवासी ग्राम शेर के अपने मोटर सायकल से पेट्रोल डलवाने सनराईस पेट्रोल पम्प: ग्राम शेर आये थे जो अपने मोटर सायकल में पेट्रोल डलाने के बाद महिला स्टाफ ऋतु ध्रुव एवं चित्रकला ध्रुव के साथ पैसों को लेकर वाद विवाद गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे महिला स्टाफ द्वारा क्यो गाली गलौज कर रहे हो कहने पर वे लोग नहीं माने और गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे तब महिला स्टाफ द्वारा बुलाया तब उक्त व्यक्तियो को पैसा नहीं देने के संबंध में बोलने पर तु कौन होता है बोलने वाला बोलते हुये जितेन्द्र कुमार एवं देवराज नायक द्वारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देतु हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर उस वक्त वहां से भाग गये। मारपीट करने से बाएं हाथ, चेहरा तथा सीने में चोट आयी है घटना को रोशन नायक, देवेन्द्र साहू व संतोष ध्रुव देखे सुने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















