पिथौरा: डंडे से पिटाई जानिए मामला


पिथौरा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत लकड़ी के डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है।चक्रधर साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम टोंगोपथरा अशोक नगर में रहता है खेती किसानी का काम करता है तीन भाई होते है तीनो अलग अलग रहते है बडा भाई अनिरूद्ध साहू टोंगोपथरा बस्ती पारा में रहता है मंझला भाई गणेश साहू अशोक नगर टोंगोपथरा में रहते है गांव के प्रीतलाल साहू, दशरथ साहू, बृजलाल साहू से ।पुराना रंजिश है। दिनांक 01.01.2026 को अपने मोटर सायकल में मंझला भाई गणेश साहू को बिठाकर ।बडे भाई अनिरूद्ध साह के यहां टोंगोपथरा बस्ती पारा गया था बातचीत काम काज होने के बाद भाई गणेश साहू को अपने मोटर सायकल में बिठाकर अपने घर अशोक नगर आ रहे थे शाम करीबन 05.30 बजे मारने के उद्देश्य से घात लगाये प्रीतलाल साहू, दशरथ साहू, बृजलाल साहू, गोविंद पटेल ने लकडी का डंडा लेकर हेमसागर पटेल के घर के पास थे जैसे ही दोनो भाई हेमसागर पटेल के घर के पास आये वैसे ही रास्ता रोककर बोले कि आज तुम लोगो को जान से मार देंगे कहकर गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुए प्रीतलाल साहू, दशरथ साहू, बृजलाल साहू लकडी के डंडा से भाई गणेश साहू के नाक के पास एवं सिर में मारकर चोंट पहुंचाये छुडाने का प्रयास किया तो प्रीतलाल साहू ने लकडी के डंडा से मारने का प्रयास किये किंतु नीचे झुककर दूर भाग गया तब बच गया लडाई झगडा को देखकर पडोस में रहने वाली सावित्री बुडेक ने झगडा को देखकर छुडाने आयी तो गोविंद पटेल द्वारा सावित्री बुडेक दो थप्पड मारने पर जमीन में गिर गयी एवं लडाई झगडा में सावित्री के ब्लाउज फट गई घटना को प्रकाश भोई देखे सुने है पुलिस ने 115(2)-BNS, 127(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























