पिथौरा
क्षेत्र में घूम रहे ठगों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल,पिथौरा। पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोंड़बहल राजा डेरा में फर्जी रूप से दो ब्यक्ति राशन कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड बनाने हेतु ग्रामीणों से 50 रु लिया जा रहा था। और उन दोनों ब्यक्ति ने अपना नाम सभी जगह गलत बता रहे थे इन दोनों ब्यक्ति के द्वारा ग्राम गिरना और डोंगरी पाली में भी इस तरह के कार्य को अंजाम दिया जा चुके है ।जिनकी जानकारी गोंडबाहल के सरपंच सादराम पटेल को हुई तो उन्होंने तत्काल दोनो ब्यक्ति को लेकर पुलिस थाना पिथौरा के सुपुर्द किया और fir लिखाया गया साथ मे खाद्य निरीक्षक कमल साहू भी उपस्थित रहे।