पिथौरा
पिथौरा: चाकू से वार मामला दर्ज


पिथौरा। आरक्षी केंद्र अंतर्गत चाकू से मारपीट का मामला सामने आया है।चितरंजन साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम किशनपुर का रहने वाला है, कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 01.01.2026 के दोपहर 04/10 बजे फिरतु पटेल पिकनिक स्थल ग्राम लक्ष्मीपुर चौक के पास खडा था वहा पर गांव का विकास सेठ भी खडा था विकास सेठ द्वारा बिना वजह से अपने पास रखे चाकू को निकाला और बांये पसली के पास मारा जिससे बांये पसली में चोट लगा है। घटना को हेमराज प्रधान और मेरा भतीजा शाहिल साहू देखे सुने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 118(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























