पिथौरा
सद्भावना दिवस पर न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

काकाखबरीलाल,पिथौरा-प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा दूसरों के लिये अच्छी भावना रखना चाहिए। भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के लिये इसे हर साल 20 अगस्त को समूचे देश मे रास्ट्रीय सद्भावना दिवस मनाया जाता है। व्यवहार न्ययालय पिथौरा में इस अवसर पर उपस्थित पक्षकारो, अधिवक्ताओं तथा न्यायालीन स्टाप को न्यायाधीश पंकज दीक्षित ने सद्भभावना की सपथ दिलाई गई कि:
“मैं ये पूरी गंभीर प्रतिज्ञा लेता हूँ कि मैं जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा को बिना ध्यान दिये भारत के सभी लोगों के भावनात्मक एकात्मकता और सद्भावना के लिये कार्य करुँगा। और मैं कसम खाता हूँ कि बिना हिंसा के संवैधानिक साधनों और बातचीत के द्वारा एक-दूसरे के बीच की दूरीयों को अवश्य खत्म कर दूँगा।”
AD#1

























