बसना
बसना: खेत में लगा सोलर पैनल हुआ पार मामला दर्ज

बसना । आरक्षी केंद्र अंतर्गत सोलर पंप पैनल चोरी का मामला सामने आया है। सदानंद पटेल ने पुलिस को बताया कि वह निवासी ग्राम धुपेनडीह चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद (छ0ग0) का निवासी है शासन द्वारा प्रदत्त ECOZEN सोलर पम्प पेनल किमती 10000/- रू. पुरानी इस्तेमाली जो खेत में लगाया था जिसे दिनांक 29/12/25 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है जिसका पता तलाश किया कोई पता नही चला। चोरी हुऐ ECOZEN सोलर पंप पेनल मशीन नंबर EZMC123070655 एवं सरवींस नंबर E2590149 है। पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























