बसना

चुनावी मतभेदों को भुलाकर ग्राम विकास में जुट जाये – सम्पत अग्रवाल

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@ पिथौरा। नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों का शपथ ग्रहण एक भव्य समारोह में संपन्न हुवा।समारोह के मुख्य अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल थे जबकि विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष एतराम साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल नगर पंचायत बसना के पूर्व उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सिंहा पूर्व जनपद अध्यक्ष सतपाल सिंह छाबड़ा पिथौरा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल पिथौरा ग्रामीण अध्यक्ष नीलकंठ साहू सांकरा मंडल अध्यक्ष हलधर साहू पीरदा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रधान कैलाश अग्रवाल कृष्ण कुमार साहू युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी मंचस्थ थे ।

शपथ ग्रहण के लिए आकर्षक ढंग से सजाये गए जनपद सभागार में खचाखच भरी भीड़ को संबोधित करते हुवे बसना विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है ।विकास का पहिया थमना नहीं चाहिये । प्रधमन्त्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में देश विकसीत भारत निर्माण के रास्ते पर चल पड़ा है उसकी झलक गांव गांव में दिखनी चाहिये ।इसीलिये गांवो की जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना आशीर्वाद दिया है ।अब हमारे चुने हुवे पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व है की चुनावी मतभेदों को भुलाकर गांव के विकास में जुट जाये ।चुनाव के समय किये गये वायदों को पूरा करने में जुट जाये विकास के लिए बजट की कोई कमी नई है पूरा विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए परिवार की तरह है इसलिये आपकी विकास योजनाओं में मेरा पूरा साथ रहेगा।भाजपा जिला अध्यक्ष एतराम साहू ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश में पंचायती राज की परिकल्पना बहुत प्राचीन है ना केवल गांवो के इंफ्रा स्ट्रक्चर का विकास बल्कि सामजिक ढांचे को व्यवस्थित करने और सामाजिक समरसता,सस्ता और सुलभ न्याय व्यवस्था स्थापित करने का शसक्त माध्यम रहा है हमारा प्राचीन पंचायती राज।पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों को बधाई देते हुवे विधायक के समक्ष मांग की की जिले में एक मात्र हाईस्कूल पिथौरा का है जहाँ कृषि संकाय की पढ़ाई तीन दशकों से हो रही है इसलिये पिथौरा में कृषि महाविद्यालय खोला जाये।जनपद सदस्य पुरुषोत्तम घृतलहरे ने उपस्थित अतिथियों व जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करते हुवे कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पार्टी व विधायक सम्पत अग्रवाल ने हमे जिले की सबसे बड़ी जनपद पंचायत के नेतृत्व करने का मौका दिया है जिसमे 126 ग्राम पंचायते और लगभग 2 लाख की आबादी सम्मिलित है

इसके पूर्व विधायक डा संपत अग्रवाल के जनपद परिसर में पहुचते ही खूब आतिसबाज़ी की गई बाजे गाजे के साथ उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था और विधायक अपने स्वागत से अभिभूत दिख रहे थे जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रप्रकाश मनहर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उषा पुरषोत्तम घृतलहरे उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल व सभी निर्वाचित जनपद सदस्यों को निर्धारित प्रारूप में सपथ ग्रहण कराया। सपथ ग्रहण के दौरान संख ध्वनि एवं वैदिक मंत्रोच्चार से कार्यक्रम स्थल गूंज रहा था निर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य सैलेंद्री लक्ष्मीलाल ध्रुव, संजुलता सुशीला भोई, सुमन जितेंद सिंहा ,पुन्नी विष्णु साहू ,नारायण लाल ध्रुव, राधा टिकेलाल पटेल ,दीपक भानुप्रताप दीवान ,जयंती दीवान ,दिनेश अग्रवाल, हेमलता केशव साहू ,कमलजीत छाबड़ा,अजय अग्रवाल,मथामणि बढ़ई,आशा हेमंत ठाकुर, भारतीय अग्रवाल, सरोज गणेश पटेल ,पुरर्षोत्तम घृतलहरे, सुशीला अम्बू पटेल ,विमला बेहरा, गंगा शिव अत्री, डिलेश्वरी निराकार प्रधान ,श्यामलाल बहावल को विधायक डा संपत अग्रवाल ने शाल और श्री फल भेटकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधेश्याम अग्रवाल, सीताराम सिंहा ,किरण अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक ,युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल, हरजिंदर सिंह पप्पू, प्रदीप पटेल ,सादराम पटेल, हरप्रसाद पटेल, रैदास गोयल, बिहारी पटेल, प्रीतम साहू, विधायक प्रतिनिधि सुमित अग्रवाल ,अनूप अग्रवाल, प्यारी नायक अजय नायक ,निशु माटा, पुष्पराज गजेन्द्र ,रविंदर आज़मानी ,क्षमा गोयल ,ऋषिकेश शुक्ला ,संजय गोयल ,दिलीप निषाद, विष्णु साहू ,युवा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष नितिन जिंदल ,अंजलि पांडे, दीपक देवी ,गजेन्द्र मधुरिमा पांडे, वर्षा सोनी, शशिकला पटेल, झनकराम पटेल ,सुशील कांति पटेल, हेमंत ठाकुर ,पुनीत टंडन, संतोष ठाकुर नरोत्तम साहू किशोर बघेल जीवनलाल दाता अश्वनी विशाल निरंजन यादव पवन अग्रवाल खीरराम जगत वीरेंद्र प्रधान नलिनी भोयर रामचरण साहू शिव पटेल रवि डडसेना एतराम साहू कृष्णा ध्रुव डिगेश प्रधान छबी लाल पटेल नकुल यादव सतीश ध्रुव केशव पटेल दिनेश चौधरी योगेश ठाकुर ऋद्धि नायक मुकेश पटेल रामाधीन सिंहा कृष्ण राणा दुल्लीचंद पटेल शिवपाल ठाकुर पंकज सिंहा बेनू वैष्णव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागिरक उपस्थित थे ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!