बसना: गाली गलौज फिर पत्थर से मारपीट जानिए पुरा मामला


बसना। आरक्षी केंद्र अंतर्गत गाली गलौज कर पत्थर से मारपीट का मामला सामने आया है।तक्ष प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम तोषगांव का रहने वाला है कक्षा 10 वीं तक पढा है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 26/12/2025 को हमारे गांव में किर्तन हो रहा था जिसे देखने कि लिए रात्रि में जा रहा था उसी समय मनीष नाग के साथ विवाद हुआ था फिर वापस अपने घर आ गया था रात्रि करीबन 11/00 बजे गांव के शुभम नाग एवं अश्वनी डडसेना घर के पास आये और अश्वनी डडसेना ने तुम्हारा बड़ा बेटा को गांव में ही मारपीट कर रहे हैं बोलने पर दरवाजा खोलकर बाहर आया तभी शुभम नाग एवं अश्वनी डडसेना ने बड़े भैया मनिष नाग के साथ लड़ाई झगड़ा किये हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे जिसे मना करने पर शुभम नाग ने पत्थर से फैंककर मारा जिससे दाहिने आंख में चोंट लगकर खुन निकलने लगा एवं जाते जाते शुभम नाग ने तुमको जान से मार दुंगा कहकर धमकी दिये एवं घर के सामने रखे दिलीप प्रधान के ट्राई सायकल को तोड़ दिये गाली गलौच सुनने से बुरा लगा लड़ाई झगड़ा को पत्नी सरिता प्रधान एवं पुत्र अमन प्रधान देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं घटना के बाद ईलाज कराने हेतु शासकिय अस्पताल बसना लेकर आये जहां से रिफर करने पर जिला अस्पताल महासमुन्द ले गये वहां से भी रिफर करने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले कर गये ईलाज हेतु भर्ती कराये पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(4)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























