बसना: ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर यूवक की मौत

बसना। आरक्षी केंद्र अंतर्गत ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे यूवक की मौत हो गई।अविलाश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 02 भगत सिंह वार्ड बसना थाना बसना का रहने वाला हू कक्षा 10 वीं तक पढा है मजदूरी का काम करता है कि दिनांक 17/01/2026 को बसना में काम कर रहा था तब मामा का लड़का यशब ताण्डी निवासी सिरको मोबाईल से फोन कर बताया कि नाना को ट्रक क्रमांक CG04JB8699 के चालक द्वारा अपने वाहन को लापरवाही पुर्वक चलाकर पुर्वक चलाते हुए पीछे करते ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे नाना के सिर एवं शरीर के अन्य जगह पर गंभीर चोंट आयी है तब सिरको गया और 108 एम्बुलेंस को बुलाकर ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना लेकर आये जहां डांक्टर द्वारा चेक कर नाना गजेन्द्र ताण्डी की मृत्यु हो जाना बताये । ट्रक क्रमांक CG04JB8699 के चालक द्वारा अपने वाहन को लापरवाही पुर्वक चलाकर पुर्वक चलाते हुए पीछे करते ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से आई गंभीर चोंट के कारण नाना गजेन्द्र ताण्डी की मृत्यु हुई है पुलिस ने 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























