बसनामहासमुंदमहासुमंद

भंवरपुर/ महासमुंद : पैरों से गूथ रहा मोमोस का आटा… वीडियो वायरल,भंवरपुर वाले खा रहे थे पैरों से गुथे आटे का मोमोस?

विजय कुमार चौहान,काकाखबरीलाल@ महासमुंद/भंवरपुर। इन दिनों युवाओं के बीच मोमोज खाने का ट्रेंड है. सोशल मीडिया के दौर में उनकी छोटी-मोटी पार्टी भी तब तक पूरी नहीं होती, जब तक उसमें मोमोज न हों. इस ट्रेंड के बीच छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के भंवरपुर पंचायत से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति मोमोस के आटे को पैरों से गूथते हुए नजर आ रहा है. अगर आप ये वीडियो देखेंगे तो भविष्य में शायद ही मोमोज खाएं. हालांकि, काकाखबरीलाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद भंवरपुर सहित आसपास के गांव में बवाल मच गया है.

गौरतलब है कि भंवरपुर स्ट्रीट फूड के लिए काफी फेमस है एंव यहां तरह – तरह के स्ट्रीट फूड मिलते है. लेकिन, 18 अप्रैल को अचानक हड़कंप मच गया. बसना ब्लॉक के भंवरपुर गांव के एक स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप भँवरपुरिहा से एक वीडियो भेजा गया जिसमें बताया गया कि यह भंवरपुर का वीडियो है जिसमे एक व्यक्ति अपने पैरों से मोमोस का आटा गूथ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भंवरपुर का ही है. इसमें एक शख्स मोमोज के लिए गंदे पैरों से एंव केवल अंडरवियर पहने आटा गूंथ रहा है. यह वीडियो मिलते ही लोगों के कान खड़े हो गए. लोगों ने धड़ाधड़ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया. ग्रुप से मिली जानकारी अनुसार भंवरपुर निवासी धन्ना देवांगन ने बताया की ये वीडियो मोहल्ले के लड़कों ने बनाया है जिसमें यह आदमी मोमोस आटे को पैरों से गूथ रहा है साथ ही यह भी पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स अंग्रेजी शराब दुकान के पास इसका मोमोस का ठेला लगता है एंव इसका एक और साथी गढ़ जाने वाले रास्ते रानीसागर तालाब के पास ठेला लगाता है और ये दोनों यहां किराए के मकान में रहते है।
हालांकि इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर एंव फ़ूड सेफ्टी अधिकारी से संपर्क करने को कोशिश की पर नहीं हो पाई।
वीडियो देखने नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें… https://www.facebook.com/share/v/uPvmpy2CW3e2othM/?mibextid=oFDknk

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!