
काकाखबरीलाल@सरायपाली। कर्मचारी /अधिकारी फेडरेशन सरायपाली के अगुवाई में आज समस्त शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों कि ब्लॉक स्तरीय बैठक कन्या शाला सरायपाली में आहूत किया गया। जिसमें शासन के द्वारा गलत नीति नियम के आधार पर युक्तियुक्तकरण के तहत सेटअप होना है उसके विरोध में शासन ने जो निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिससे हमारे शिक्षक साथियों को आर्थिक मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ जायेगा। अभी के 2008 सेटअप का उल्लंघन करते हुए अभी का सेटअप तैयार किया गया है जिसमें हमारे बहुत सारे प्रायमरी /मिडिल के शिक्षक एवं प्रधान पाठक प्रभावित होंगे,शासन के इस गलत नीति का विरोध किया गया एवं रणनीति बनी।
सड़क की लड़ाई लड़ने शिक्षक हुए मजबूर
श्री चंद्रहास पात्रो ने शासन कि नीति बहुत गलत है हम सबको शासन के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा । श्री राजेश प्रधान ने अपने वक्तव्य में शासन के गलत नीति के कारण निजीकरण को किस तरह सरकार बढ़ावा दे रहा है विस्तृत पूर्वक बताया, श्री राजाराम पटेल ने अपने वक्तव्य में शासन के तानाशाही, अफसर शाही एवं हठधर्मिता को गलत ठहराया, युक्तियुक्त करण का खुलकर विरोध किया,श्री रोशन भोई ने अपने वक्तव्य में कहा कि अगर सेटअप होता तो हमारे साथियों को आर्थिक मानसिक रूप से पीड़ित होंगे, श्रीमती निरुपमा देवता ने शासन के ढूलमूल नीति को बताया, श्री लव पटेल ने शासन निजीकरण कि तरफ धकेल रही है बोला, श्री भोजराज जी ने शासन को कोशते हुए कहा कि पुराने सेटअप 2008 के अनुसार हो युक्ति युक्तकरण । किशोर रथ ने ने कहा कि शासन के गलत नियम का खामियाजा निर्दोष शिक्षक को भोगना पड़ता है हम तन मन धन से सभी पीड़ित साथियों के साथ हैं बोले, अंगद बारीक़ ने भी कहा कि हम एक है अंत में नानदाऊ पटेल ने भी सरकार कि नीति को गलत करार दिया!इस बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारी /अधिकारी फ़ेडरेशन के संयोजक चंद्रहास पात्रो जी, सचिव नेहरूलाल चौधरी जी, कोषाध्यक्ष अनिल पटेल जी, उपकोषाध्यक्ष भोलानायक जी, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज पटेल जी, शिक्षक संघ के अध्यक्ष किशोर रथ जी, एवं छ. ग. सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता राजाराम पटेल जी,महामंत्री राजेश प्रधान जी,जिला प्रतिनिधि गणेश चौहान, ब्लॉक प्रवक्ता रोशन भोई जी, सचिव अंगद बारीक़, भूपेंद्र नेताम, दिनेश प्रधान,कमलेश निराला, लोकेश कूर्रे, भीम कश्यप,मोहन खंडेल, केशव साहू, सुधीर सोना, विजय चौहान, राधेश्याम बरिहा, ब्रजकिशोरखुट्टे, राजेंद्र पटेल, जयप्रषाद लोहा, मनबोध विशाल, शुशांत राणा, कृपासिंधु कुमार, हेमंत जगत, कन्हैयालाल, मातृशक्ति से श्रीमती निरुपमा देवता (ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ), सिलवीया बाघ,अंजू साहू एवं संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लव पटेल, राजेश प्रधान महासंघ से देवांगन आदि साथी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का संचालन श्री नेहरूलाल चौधरी ने किया एवं आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष श्री अनिल पटेल ने किया।

























