सरायपाली
सरायपाली:लोहे के राड से पिटाई
सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र बलौदा में बिजू प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अमलीपदर में रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है कक्षा 10 वीं तक पढाई किया है कि दिनांक 16/04/2024 के रात्रि करीबन 08.00 बजे घर के सामनें गली में खड़ा था उसी समय गांव के जयप्रकाश प्रधान आया और पुरानी बातों को लेकर गंदी गंदी गाली-गलौच कर हो-हल्ला कर रहा था, जिसे मना करनें पर अपनें हाथ में रखे लोहे के राड से पीठ में मारा और जान से मारनें की धमकी दिया, मारपीट करनें से पीठ में चोट आकर दर्द हो रहा है। गाली-गलौच सुननें से बहुत बुरा लगा है। लड़ाई-झगड़ा को गांव के प्रेमलाल यादव एवं हितेश साहू देखे सुनें और बीच-बचाव किये हैं। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.