महासमुंद: ट्रक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मोटर साइकिल को मारी ठोकर

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत ट्रक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिससे मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई। जिस पर मामला दर्ज किया गया है।नरोत्तम बंजारे ने पुलिस को बताया कि वह चोरभट्टी थाना खरोरा जिला रायपुर का रहने वाला है बी0ए0 फाईनल की पढाई किया है खेती किसानी का करता है बहन दामाद अजीत टंडन रायपुर में गोगांव किराये में रहकर पशु आहार केंद्र में काम करता था जो दिनांक 17.04.2025 को ग्राम नांदगांव अपने साला अरूण जांगडे के घर मिलने के लिये आया था जो शाम करीबन 05.00 बजे अपने घर जाने के लिये अपने मोटर सायकल प्लेसटिना क्रमांक CG 04 HU 9278 से निकला था जो शाम करीब 05/30 से 06.00 बजे के मध्य महासमुंद जाने वाली रोड NH 353 रोड बेलसोंडा स्वागत द्वार के सामने पहूंचा था उसी समय महासमुंद से घोडारी की ओर जा रही ट्रक क्रमांक CG06 HA 6080 का चालक अपने वाहन ट्रक को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सींडेंट कर दिया। एक्सीेडेंट से बहन दामाद अजित टंडन को सिर में गंभीर चोंट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गया जिसका शव जिला अस्पदताल मर्चुरी घर महासमुंद में रखा गया है। आरोपी ट्रक क्रमांक CG06 HA 6080 का चालक अपने ट्रक को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारने से बहन दामाद अजित टंडन का मौत हुआ है उक्त घटना को परमेश्विर बंजारे द्वारा देखा है तथा डायल 112 फोन कर सूचना दिया है। पुलिस ने 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















