

महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में महिमा सिंह दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह G 18 न्यु सिविल लाईन कलेक्टर कालोनी महासमुंद का निवासी है स्वास्थ्य विभाग में मेडिसिन सप्लाई विभाग में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ है अपने उपयोग के लिए एक स्कूटी हीरो डूईट क्र0 CG 07 BF 8583 को अपने उपयोग के लिए खरीदी थी जिसका स्वयं उपयोग करती थी दिनांक 23.04.2024 को अपने स्कूटी से अपने कार्यालय रायपुर रोड महासमुंद गई थी शाम करीब 06 बजे अपने घर वापस आई तो अपनी स्कूटी को अपने घर के सामने खड़ी कर ताला लगाकर अपने घर चली गई। दिनांक 24.04.2024 के सुबह 07 बजे उठी तो स्कूटी घर के सामने नही थी आसपास पता तलाश कि तो स्कूटी नही मिली कोई अज्ञात चोर स्कूटी का ताला को तोड़कर चोरी कर ले गया है। स्कूटी की कीमत आज करीब 25000/- रूपये की है। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.



























