
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल/बसना:
पुलिस अधीक्षक महासमुंद संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार के टीम ने पुनः नकली नोट छापने व् खपाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को अपने घर शरण देने वाले फरार आरोपी एवं पूर्व में जप्त किये गये मारुती वेन के मालिक गोविंदा पिता शौकिलाल बिंझवार उम्र 33 वर्ष निवासी टेड़गीडीपा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार को दिनाक 5-8-2018 को 500-500 सौ रूपये के 26 जाली नोट कुल 13000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपी पकड़ा जाने की भय से गाँव से 3 km दूर जंगल में तंम्बु तानकर छिपा हुआ था मुखबिर सुचना पर जिला क्राइम ब्रांच महासमुन्द के जवानों ने किसान की भेस में नंगे पांव जंगल घुसकर फरार आरोपी को पकडा एवं तलाशी लेने पर 13000 रूपये के नकली नोट जप्त कर गिरफ्तार किया।जिसे थाना बसना के अपराध क्रमांक 248/18 धारा 489( क) (ग)(घ)(ङ ) भा.द.वि के रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जायेगा ज्ञात हो की दिनांक 27-6-2018को उक्त प्रकरण में 07 आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी थी जिनके कब्जे से 737500 रु के नकली नोट जप्त किये थे ।उक्त कार्यवाही क्राइम प्रभारी सुभाष पवार, थाना बसना प्रभारी अशोक यादव प्र.आर.जनक राम आर डिग्रीलाल नन्द ,रमाकान्त साहू,ललित यादव, संदीप भोई ,युगल पटेल आदि सम्मिलित थे।

























