महासमुंद
महासमुंद : जनहानि पर आठ लाख रूपए स्वीकृत

महासमुंद, 28 अपै्रल 2019
काकाखबरीलाल, महासमुंद। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा में मृतकों के निकटतम परिजन के लिए आठ लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें पिथौरा विकासखंड के ग्राम तेन्दूकोना निवासी श्री पोषण दीवान की मृत्यु 28 अगस्त 2018 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री राजराम दीवान एवं ग्राम सिहारपुर निवासी श्री पिताम्बर उर्फ मधु नंद की मृत्यु 27 अगस्त 2018 को पानी में डूबने से होने पर उनके पुत्र श्री जितेन्द्र को को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।