सरायपाली

बलौदा: गाली गलौज करने से मना करने पर पत्थर से मारपीट

बलौदा@ काकाखबरीलाल।  आरक्षी केद्र अंतर्गत  गाली गलौज करने से मना करने पर पत्थर से  मारपीट का मामला सामने आया है। टंकधर छत्रपति ने पुलिस को बताया कि वह   साकिन कनपला थाना बलौदा जिला महासमुन्द (छ0ग0) का निवासी है,  गांव के धनेश्वर बगर्ती एवं धनीराम बगर्ती आये दिन  गली में अपशब्द का प्रयोग करते हुये गाली गलौज करते रहते हैं जिससे गली में आनें जाने वाले महिलाओं को परेशानी होता है आये दिन गाली गलौज  धंधा हो गया है।  दिनांक 18/04/2025 को भी रात्रि करीबन 10.00 बजे दोनो भाई गली में अपशब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौज कर रहे थे उन्हे गाली गलौच करनें से मना किये तो तुम लोग मना करनें वाले कौन होते हो कहकर  अश्लील गाली गलौज करते हुये अपनें घर के छत में चढकर तुम लोगों को जान से मारकर खतम कर दूंगा कहकर छत उपर से पत्थर फेंक कर मारनें लगे जिससे  पीठ, बायें गाल, दोनो पैर के घूटना एवं दोनो हाथ में चोट लगा है तथा पास में खड़े चिन्तामणी छत्तर को भी चोट लगा है। घटना को दुर्योधन जगत, रामकृष्ण गजपोड़, निरंजन नाग, बोधनी नाग, सतकुमारी सिदार देखे सुनें हैं। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!